बम ब्लास्ट में घायल बच्चों और पीड़ित परिवार से मिले भाकपा-एआईएसएफ नेता

 






बेगूसराय, 30 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र स्थित पहसारा में खंडहरनुमा घर में मंगलवार को हुए बम विस्फोट में घायल बच्चों से आज भाकपा एवं एआईएसएफ के नेताओं ने आज अस्पताल में मुलाकात कर जानकारी लिया।

मुलाकात के बाद पूर्व विधायक एवं भाकपा के जिला मंत्री अवधेश कुमार राय तथा एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पहसारा में सुनसान जगह और टूटे-फूटे घर में बम ब्लास्ट से बच्चों का बुरी तरह से घायल होना बहुत बड़े जांच का विषय है।

इस घटना से लग रहा है कि उस क्षेत्र में अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बम रखा गया था। जिसे खेलने के क्रम में गलती से बच्चों ने उठा लिया और इतनी बड़ी घटना घट गई। जिन बच्चों के साथ घटना घटी उनके परिजनों से मिलने से पता चला है कि वह बहुत ही गरीब परिवार के बच्चे हैं। जिनके इलाज में खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं।

अब तक प्रशासन और किसी भी व्यक्ति द्वारा उन्हें किसी भी तरह की सहायता इलाज के लिए नहीं किया गया। उनके इलाज के लिए हर संभव हमारी पार्टी और संगठन मदद करेगा तथा प्रशासन से मदद करवाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता इस गरीब बच्चों को मदद करें। घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि उस सुनसान जगह पर बम कैसे आया।

एआईएसएफ जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार एवं भाकपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य राजकिशोर सिंह ने कहा कि बेगूसराय के अंदर लगातार अपराधिक घटना घट रही है। इस पर लगाम लगाने के लिए बेगूसराय पुलिस प्रशासन को मुस्तैद होकर काम करने की जरूरत है। पहसारा में बम ब्लास्ट की इस अनहोनी घटना से क्षेत्र में डर और दशक का माहौल पैदा हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द