सहकारिता मुख्य सचिव ने किसानों से धान क्रय की गति में तेजी लाने का दिया निदेश

 


सहरसा,12 दिसंबर (हि.स.)।मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग द्वारा वीडिओ काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें जिलान्तर्गत 122 पैक्स एवं 05 व्यापार मंडलों में 119 पैक्स एवं 04 व्यापार मंडल क्रियाशील है।जो 96 प्रतिशत के साथ पुरे बिहार में नम्बर वन है।

सहरसा जिलान्तर्गत कुल 1503 किसानों से 10124.683 एमटी धान का क्रय किया गया।जो पुरे बिहार में दूसरा स्थान है। मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार पटना के द्वारा निदेश दिया गया कि अविलम्ब चयनित पैक्सों को राईस मिलों के साथ सम्बद्ध करें ताकि क्रय चक्र प्रभावित ना हो। साथ हीं किसानों से धान क्रय की गति धीमी रहने के कारण क्षोभ व्यक्त करते हुए किसानों से धान क्रय की गति में तेजी लाने हेतु निदेश दिया गया। मुख्य सचिव, सहकारिता, विभाग, बिहार, पटना के द्वारा निदेश दिया गया कि वैसे चयनित समिति जो अभी तक क्रियाशील नहीं हुए हैं। वैसे समितियों पर अविलम्ब कार्रवाई करते हुए विभाग को सूचित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा