जहानाबाद छात्रा की हत्या के विरोध में कांग्रेस पार्टी करेगी प्रदर्शन
Jan 18, 2026, 19:16 IST
पटना, 18 जनवरी (हि.स.)। नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की एक छात्रा की गर्ल्स हॉस्टल में हुए संदिग्ध मौत के विरोध में तथा पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेगी।
यह विरोध प्रदर्शन इनकम टैक्स गोलंबर, पटना में आयोजित होगा। इस विरोध प्रदर्शन में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश राम सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त