कांग्रेस ने शिवहर के साथ पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के सभी विधानसभा में समन्वयक किया नियुक्त

 


पूर्वी चंपारण,05 मई(हि.स.)। जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पु राय ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के सहमति से पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, शिवहर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी विधानसभा स्तर पर समन्वयक नियुक्त किया है।

इस आशय के जारी पत्र के अनुसार पूर्वी चम्पारण लोकसभा अंतर्गत विधानसभा हरसिद्धि से सतेन्द्र नाथ तिवारी,गोबिन्दगंज से विजय शंकर पाण्डेय ,केसरिया से ऋषि सिंह,कल्याणपुर से सुमित्रा यादव ,पीपरा से किरण कुशवाहा ,मोतिहारी से ओसैदूर रहमान खान पश्चिमी चम्पारण लोकसभा अंतर्गत विधानसभा रक्सौल से श्रीकिशोर पाण्डेय, सुगौली से शैलेन्द्र कुमार सिंह, नरकटिया से मुमताज अहमद शिवहर लोकसभा अंतर्गत चिरैया से अखिलेश्वर प्रसाद यादव, मधुबन से विनय कुमार सिंह, ढाका से अफरोज आलम को पत्र जारी कर समन्वयक नियुक्त किया है। श्री राय ने पत्र जारी करते हुए कहा कि सभी अपने दायित्वों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन कर इंडी गठबंधन से समर्थित उम्मीदवारों को विजयी बनने में पुरा सहयोग करेंगे।ताकि केन्द्र में मौजूद तानाशाह सरकार को बदला जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द