कांग्रेस ने गृह मंत्री के मुजफ्फरपुर में हुए रैली को दिया असफल करार

 


अररिया, 05नवंबर(हि.स.)। कांग्रेस नेता सुमन कुमार मल्लिक ने रविवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान में हुए रैली को असफल बतलाया। मल्लिक ने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेताओं ने इस रैली को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी थी, किन्तु मोदी सरकार के आने के बाद से बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, अवरुद्ध विकास और निजीकारण से परेशान जनता इससे नदारद दिखी।

उन्होंने कहा कि भाजपा बिहारवासी की नज़रो और दिल से उतर चुकी हैं। चुनाव से पूर्व विभिन्न जगहों पर हो रही कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन में उनकी हताशा साफ दिख रही हैं।

मल्लिक ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन बिहार में जीरो पर आउट होगी। ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस काफ़ी मजबूत है और विश्वास है लोकसभा चुनाव में देश की जनता का भरपूर जनसमर्थन मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा