राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर से कांग्रेस नेता सुमन मल्लिक ने शैक्षणिक मुद्दों पर की बात
अररिया, 08 फरवरी(हि.स.)। बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने अपने सहयोगियों के साथ राजभवन पहुंचकर आज शिष्टाचार मुलाकात की और बिहार के शैक्षणिक मुद्दों को लेकर बात की।इस दौरान कांग्रेस नेता सुमन कुमार मल्लिक ने शाॅल भेंट कर राज्यपाल का अभिवादन किया और कहा कि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर सदैव मूल्यों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व हैं।
मल्लिक ने कहा कि सूबे के संवैधानिक प्रमुख होते हुए भी राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की सादगी और व्यवहार समाजसेवा में रहने वालों के लिए अनुकरणीय है।राज्यपाल आर्लेकर से राज्य के विभिन्न शैक्षणिक मुद्दे पर वार्ता किया और जनहित में इसमें कुछ बदलाव करने का आग्रह भी उनसे किया। श्री मल्लिक के साथ राजभवन में शिक्षाविद डॉ. महेश प्रसाद और प्रदेश कांग्रेस नेता संतोष उपाध्याय ने भी मुलाकात कर राज्यपाल का अभिवादन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा