मनरेगा बचाओ अभियान के तहत राष्ट्रपिता के प्रतिमा के नीचे कांग्रेसियों ने रखा उपवास
अररिया, 11 जनवरी(हि.स.)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का नाम बदल कर वी-बी-जी रामजी कानून करने के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी मनरेगा बचाओ अभियान के तहत जिले के फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के धमदाहा गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के नीचे जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक दिवसीय उपवास रखा। उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शाद अहमद ने की।
मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा की अनुयाई करने वाले न केवल अपने देश में,बल्कि पूरे विश्व में है।किसी भी सूरत में उनकी विचारधारा को समाप्त नहीं किया जा सकता। आरएसएस और भाजपा वाले गांधीजी के विचारधारा को समाप्त करने की कवायद के रूप में मनरेगा योजना का नामकरण बदला है। भाजपा और आरएसएस वाले महात्मा गांधी को देश से हटाना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी। संसद में सत्ता का दुरुपयोग कर भले नाम बदल ले, लेकिन जमीन पर आज भी महात्मा गांधी अजर और अमर है। गांधीजी के विचारधारा को समाप्त नहीं किया जा सकता। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि गरीबों के उत्थान को लेकर नई योजना सरकार को लानी चाहिए थी, न कि कांग्रेस के द्वारा रोजगार गारंटी वाली महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून का नाम बदलना चाहिए।
मौके पर जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में मनरेगा बचाओ अभियान के तहत आम जनता के साथ सरकार को जगाने की दिशा में कार्यक्रम तय कर रखी है। आज गांधीजी के प्रतिमा के नीचे उपवास रखा गया है। कार्यक्रम को जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि 12 से 29 जनवरी तक पंचायत प्रतिनिधियों और मनरेगा मजदूरों के साथ संवाद कार्यक्रम, 30 जनवरी शहीद दिवस को वार्ड स्तर पर शांतिपूर्ण धरना किया जाएगा। वहीं 31 जनवरी से 6 फरवरी तक जिला स्तर पर मनरेगा बचाओ प्रदर्शन 7 से 15 फरवरी तक राज्य में विधानसभा का घेराव और 16 से 25 फरवरी तक एआईसीसी मेगा रैलियां होगी।
मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव, कुर्साकांटा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव, नगर अध्यक्ष अमितेश आनंद, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, मासूम अंसारी, जे.के.अंजुम, एकलाख अंसारी, सुवेश राय, कांग्रेस नेत्री सह पार्षद काजल गुप्ता, प्रदीप कर्ण, टनटन गुप्ता, कंचन विश्वास, दिलीप पासवान, गौरव गुप्ता, नईमुद्दीन, रामदेव यादव, कृत्यानंद यादव, रंजीत राय, गजेंद्र राय, हरिकृष्ण राय, देवानंद राय, उमेश राय, सदानंद राय, दिनेश राय, परमेश्वर राय, कुंदन राय आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर