भवन निर्माण का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
Jan 16, 2024, 18:58 IST
समस्तीपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र -सह- हेल्थ वेलनेस सेंटर कर्पूरी ग्राम के भवन निर्माण का औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण दौरान इस भवन निर्माण कार्य में उपयोग किए जा रहे ईंट की गुणवत्ता प्रथम दृष्ट्या सही नही पाई गई। ईंट का रंग सफेद दिख रहा था। निर्माण कार्य में प्रयुक्त होनेवाली सामग्रियों की गुणवत्ता सही नही पाए जाने के कारण तत्काल निर्माण कार्य पर जिला पदाधिकारी के द्वारा रोक लगा दी गई है। द दिनों के अंदर इसकी जांच कर प्रतिवेदित करने का निर्देश सिविल सर्जन समस्तीपुर एवम कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल समस्तीपुर को दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ त्रिलोकनाथ
/गोविन्द