कॉफी विद आईजी विकास वैभव कार्यक्रम 3 दिसंबर को फारबिसगंज में,युवाओं से करेंगे संवाद
अररिया, 01 दिसम्बर (हि.स.)। फारबिसगंज के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित पाई वर्ल्ड स्कूल परिसर में रविवार को बिहार के चर्चित आईजी विकास वैभव बिहार को प्रेरित करने के लिए युवाओं के साथ सीधा संवाद करेंगे।
स्कूल परिसर में रविवार की सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक कॉफी विद आईजी विकास वैभव कार्यक्रम का आयोजन होगा। लेट्स इंस्पायर बिहार अररिया चैप्टर के हेड कार्तिक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आईजी विकास वैभव वर्तमान समय में बिहार सरकार के योजना पार्षद के परामर्शी के पद पर आसीन हैं।उनके द्वारा पूरे बिहार में लेट्स इंस्पायर बिहार के नाम से मुहिम चलाया जा रहा है।
कॉफी विद कार्यक्रम में आईजी विकास वैभव युवाओं के साथ इंटरेक्शन करते हुए उनके साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे और युवाओं के सवालों का जवाब भी देंगे। कार्तिक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से की जा रही है।कार्यक्रम को लेकर बैनर और पोस्टर लगाया जा रहा है।स्कूल के बच्चों में भी कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है।
उल्लेखनीय है कि 2003 बैच के आईपीएस एवं बिहार के गौरवशाली इतिहास के पुनर्जागरण का बीड़ा उठाते हुए लेट्स इंस्पायर के माध्यम से आईजी विकास वैभव मुहिम चला रहे हैं।बिहार के विभिन्न जिला सहित देश और विदेश में कार्यक्रम कर बिहार की प्राचीन शिक्षा,समता और उद्यमिता को पुनर्जीवित करने के लिए युवाओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं।बिहार के विभिन्न जिलों में एसपी और डीआईजी के रूप में किए गए सराहनीय कार्य के लिए आईपीएस विकास वैभव यूथ आइकॉन के रूप में हैं।
कार्तिक कुमार के साथ अविनाश कुमार अंशु,आयुष अग्रवाल,वाहिद अंसारी,आशुतोष प्रसाद,पिंटू मिश्रा,सौरभ झा,गोकुल नायक,मनीष कुमार,निशांत कुमार कार्यक्रम को सफलता को लेकर तैयारी में जुटे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द