सीएम नीतीश ने शिवहर-सीतामढ़ी जिले का किया दौरा, करोड़ की योजना की दी सौगात

 






पटना, 13 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को शिवहर और सीतामढ़ी जिले का दौरा कर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम ने सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम मंदिर (मां जानकी जन्म भूमि) परिसर के 72.47 करोड़ रुपये की लागत की विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

इससे पहले सीएम ने शिवहर में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रघुनाथ झा की आदमकद प्रतिमा का रिमोट के माध्यम से अनावरण किया।इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने शिवहर जिला अतिथि गृह में निर्मित होनेवाले अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास किया तथा शिवहर नगर परिषद् में बस स्टैंड के निर्माण तथा सात निश्चय-2 के तहत शिवहर नगर क्षेत्र अन्तर्गत स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

सीएम ने शिवहर जिले के देकुली धाम पहुंचकर बाबा भुवनेश्वर नाथ की पूजा अर्चना की एवं राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने देकुली धाम में 11.29 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। देकुली धाम परिसर में स्थित तालाब का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत तालाब का सौंदर्याकरण ठीक ढंग से कराएं

शिवहर के बाद सीएम का काफिला सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम पहुंचा। यहां उन्होंने परिसर एवं सीताकुंड का जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पुनौराधाम मंदिर के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। मंदिर प्रांगण में स्थित सीताकुंड को ठीक ढंग से विकसित करें एवं उसका सौंदर्गीकरण बेहतर तरीके से कराएं। विकास कार्य पूर्ण होने से यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। यहां आकर उन्हें प्रसन्नता की अनुभूति होगी।

मुख्यमंत्री ने सीताकुंड एवं पुनौराधाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री को पाग एवं अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं नेताओं ने भी मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंदा