मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के बिहार डायरी एवं कैलेण्डर 2026 का किया लोकार्पण
पटना, 01 जनवरी (हि.स.)।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 01 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प‘ में बिहार सरकार के सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी 2026 एवं कैलेण्डर 2026 का लोकार्पण कर राज्य की जनता को समर्पित किया।
बिहार आज आत्मविश्वास और संकल्प के साथ उस विकास यात्रा पर है जहां प्रगति योजनाओं से आगे बढ़कर जनजीवन का हिस्सा बन गई है। कैलेंडर-2026 में इस परिवर्तन एवं विकसित बिहार के सपने को साकार करने के लक्ष्यों के साथ राज्य में किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों को समावेशित किया गया है।
सात निश्चय 3.0 ‘‘विकसित बिहार’’ का आधार है, जो हर नागरिक के जीवन में अवसर, सुविधा और सम्मान जोड़ता है। ‘प्रतिव्यक्ति दुगुना रोजगार, दुगुनी आय’, समृद्ध उद्योग-सशक्त बिहार, ‘कृषि में प्रगति-प्रदेश की समृद्धि’, ‘उन्नत शिक्षा-उज्ज्वल भविष्य’, ‘सुलभ स्वास्थ्य-सुरक्षित जीवन’, ‘मजबूत आधार-आधुनिक विस्तार’ और ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ जैसे निश्चय आत्मनिर्भरता की दिशा तय करते हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में निवेश, उद्योग और कृषि तथा सहकारिता ने विकास का नया त्रिकोण बनाया है। शिक्षा और कौशल विकास योजनाओं ने युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा के योग्य बनाया है, वहीं एक करोड़ रोजगार सृजन का लक्ष्य बिहार को आत्मनिर्भर बना रहा है। आईटी नीति 2024, स्टार्टअप बिहार और डिजिटल स्किल सेंटरों ने नवाचार को नई गति दी है।
संस्कृति, पर्यटन और ग्रामीण ढांचे में तेजी से सुधार हुआ है। जेपी गंगा पथ, मेट्रो और एयरपोर्ट परियोजनाएं संपर्क और निवेश के प्रतीक बने हैं। जीविका से जुड़ी 1.40 करोड़ महिलाएं सशक्तिकरण की मिसाल हैं। स्वास्थ्य सेवाओं, खेल और मखाना उद्योग ने बिहार को नई पहचान दी है। सुशासन, नीति-स्थिरता और जन-भागीदारी मिलकर “विकसित बिहार” के उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना को साकार कर रही हैं।
बिहार डायरी एवं कैलेण्डर के लोकार्पण के अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव सह सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ चन्द्रशेखर सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह तथा सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेशक अनिल कुमार उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी