समृद्धि यात्रा में गोपालगंज को विकास की बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री करेंगे 369 करोड़ की 35 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
गोपालगंज, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तर बिहार के विकास को नई गति देने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत मंगलवार को गोपालगंज के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले में कुल 369.04 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 35 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
इन योजनाओं से सड़क, पुल–पुलिया, तटबंध, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि और ग्रामीण आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी, जिससे जिले के समग्र विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। समृद्धि यात्रा के पहले चरण में मुख्यमंत्री गोपालगंज पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार वे चयनित परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री का विशेष जोर योजनाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्ध पूर्णता पर रहेगा, ताकि विकास का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंच सके।मुख्यमंत्री बरौली प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा वे दियारा क्षेत्र स्थित सारण तटबंध पर 124.11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पक्की संरचना का निरीक्षण करेंगे। यहां वे सात निश्चय–पार्ट 3 के तहत सबका सम्मान और जीवन आसान अभियान से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य, कृषि, मत्स्य और डेयरी विभागों द्वारा जिले में किए गए विकास कार्यों की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा होगी। जिले में सड़क, पुल और शहरी–ग्रामीण कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाएं इस दौरे का प्रमुख फोकस रहेगी, जिनसे आवागमन सुगम होने के साथ व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी।
कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीधे बतरदे पहुंचेंगे, जहां एक दर्जन विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा लगाए गए विकास स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे प्रखंड मुख्यालय स्थित नवनिर्मित प्रखंड भवन का अवलोकन करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्मित नए भवन का उद्घाटन करने के पश्चात मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
बैठक के बाद विद्यालय परिसर के पीछे बनाए गए पंडाल में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री आम जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश देंगे।जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा व एसपी विनय कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तथा यातायात और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष योजना बनाई गई है। प्रेम नगर आश्रम के पास बने दो हेलीपैड का निरीक्षण कर भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार राय और कार्यपालक अभियंता रबीद्र कुमार ने तैयारियों का प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम को सौंपा। डीएम और एसपी स्वयं देर रात तक कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करते रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra