मुख्यमंत्री प्रखण्ड परिवहन योजना के अन्तर्गत 61 लाभुकों के बीच चयन पत्र वितरित
कटिहार, 19 जनवरी (हि.स.)। विकास भवन स्थित सभाकक्ष में मुख्यमंत्री प्रखण्ड परिवहन योजना के अन्तर्गत कुल चयनित 81 लाभुकों में से 61 लाभुकों के बीच जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के द्वारा चयन पत्र वितरण किया गया। परिवहन विभाग के तत्वावधान में आयोजित चयन पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को प्रखंड स्तर पर बस खरीदने के लिए अनुदान दिया जाता है। योजना के तहत लाभार्थी को बस की कुल लागत का 50% अनुदान दिया जाता है, जिसकी अधिकतम सीमा पांच लाख रुपये है।
डीटीओ ने बताया कि योजना का उद्देश्य जिले के प्रखंडों में सुगम परिवहन सुविधा प्रदान करना और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। योजना के तहत लाभार्थी को बस खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए लाभार्थी को बिहार का मूल निवासी होना चाहिए और उसके पास कम से कम 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। मौके पर मौजूद पूर्णियाँ से आये महिन्द्रा एवं टाटा मोटर्स कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा बस के क्रय हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद
/चंदा