प्रखंड सह अंचल कार्यालयों का निर्माण, बरौली में मुख्यमंत्री करेंगे कार्यों का निरीक्षण

 


गोपालगंज, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले में प्रशासनिक ढांचे को सुदृढ़ और जन सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। करीब 165 करोड़ रुपये की लागत से बरौली, बैकुंठपुर, गोपालगंज सहित जिले के 10 प्रखंड–अंचल कार्यालयों के नए भवनों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है।

इन परियोजनाओं का उद्देश्य आम जनता को एक ही परिसर में प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें सरकारी कार्यों के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गोपालगंज दौरे के दौरान बरौली स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता तथा प्रगति की सघन जांच की जा रही है।

गुणवत्ता निरीक्षण के लिए भवन निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार राय, कार्यपालक अभियंता रबींद्र कुमार, संवेदक राजेश तिवारी, सहायक अभियंता अजीत कुमार सहित जिले के वरीय अधिकारी निर्माण स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने भवन के स्ट्रक्चर, फाउंडेशन, कॉलम, बीम, स्लैब और निर्माण सामग्री की बारीकी से जांच की।

इसके साथ ही निर्माण में प्रयुक्त सीमेंट, बालू, गिट्टी और स्टील की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया गया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से भी बातचीत की और कार्य की गति व सुरक्षा मानकों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में समयबद्धता और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण से पहले सभी कार्य मानक के अनुरूप पूरे किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी तरह की तकनीक या संरचनात्मक समस्या न उत्पन्न हो। अधिकारियों ने संवेदक को निर्देश दिया कि कार्यस्थल पर पर्याप्त संख्या में कुशल मजदूर तैनात रखे जाएं और मौसम या अन्य कारणों से कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मजदूरों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए। प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों के निर्माण से प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra