डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर आईएमए के सभी चिकित्सक के साथ बैठक
बेगूसराय, 04 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में डेंगू के महामारी का रूप लेने के बाद इसके नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के निजी चिकित्सकों के साथ बैठक की गई।
बैठक में आइएमए के अध्यक्ष डॉ. ए.के. राय ने कहा कि डेंगू से भयभीत नहीं होना है। लोगों को साफ-सफाई, खुले में पानी जमा नहीं हो एवं मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह देना है। डॉ. अमित कुमार ने सुझाव दिया कि डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। बुखार लगने पर घबराना नहीं है।
डॉ. रवि शंकर कहा कि डेंगू के ज्यादातर मामले दवा से ही ठीक हो जाते हैं, इसमें विशेष घबराने की आवश्यकता है। सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने सभी निजी चिकित्सकों को निर्देश दिया कि डेंगू से संबंधित सभी मामलों का प्रतिवेदन जिला स्वास्थ्य समिति में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सस्पेक्टेड मरीजों की जांच एवं उपचार में किसी प्रकार की कोताही नहीं करें। आइएमए के अध्यक्ष डॉ. ए.के. राय कहा कि चिकित्सक समाज सेवा में हमेशा आगे रहते हैं। लोगों को सही परामर्श दें एवं बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम मो. नसीम ने डेंगू के मामले के संबंध में क्षेत्रवार विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा, आईएमए के सचिव डॉ. रंजन चौधरी, प्रशासी पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, जिला वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ. संजय झा, आयुष्मान भारत के जिला प्रबंधक प्रभात कुमार सिंह एवं इट्स कंट्रोल के संतोष कुमार संत आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा