मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा आज से शुरू, पश्चिम चंपारण पहुंचेंगे मुख्यमंत्री
पटना, 16 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी समृद्धि यात्रा का शुभारंभ आज से हो रहा है। यात्रा के प्रथम चरण में मुख्यमंत्री 9 जिलों का दौरा करेंगे। यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री पश्चिम चंपारण जिले का दौरा करेंगे, जहां वे विकास और जनकल्याण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
पश्चिम चंपारण के अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जिले में ₹153 करोड़ की लागत से तैयार की गई 125 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जबकि ₹29 करोड़ की लागत से पूर्ण 36 योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ ही वे जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
मुख्यमंत्री इस अवसर पर किसान मेला सह कृषि यांत्रिकीकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे, जिससे किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और यंत्रों की जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा वे जिले के औद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे और औद्योगिक विकास की प्रगति का जायजा लेंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे। समृद्धि यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार का उद्देश्य जमीनी स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा कर उन्हें और अधिक प्रभावी बनाना तथा आम लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है।
पहले चरण में 9 जिलों में होगी समृद्धि यात्रा
समृद्धि यात्रा के प्रथम चरण के पहले दिन पश्चिम चंपारण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण, 19 जनवरी को सीतामढ़ी और शिवहर, 20 जनवरी को गोपालगंज, 21 जनवरी को सारण, 22 जनवरी को सिवान, 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली जिले का दौरा करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त