छठ पूजा की तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

 


कटिहार, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने संयुक्त रूप से मंगलवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने बरारी प्रखंड के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के खेरिया घाट, कुर्सेला प्रखंड के शाहपुरधर्मी पंचायत के त्रिमोहनी संगम घाट और मनिहारी घाट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने छठ घाटों की साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता, और सुरक्षा की व्यवस्था की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे छठ पूजा के अवसर पर सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि अधिक गहराई वाले तालाब में बांस का बैरिकेडिंग किया जाए और सुरक्षा के एहतियात बरते जाएं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छठ पूजा के दिन वहां पर्याप्त संख्या में वोलेन्टियर और गोताखोर तैनात किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे छठ पूजा के अवसर पर अमजनो और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें।

निरीक्षण के दौरान, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि छठ पूजा के अवसर पर सभी आवश्यक तैयारियां की जाएंगी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह