चेस क्रॉप्स शतरंज में अमन बने चैंपियन

 


किशनगंज,05मई(हि.स.)। जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स द्वारा खेल भवन खगड़ा में रविवार को एक निःशुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अमन कुमार गुप्ता चैंपियन बने। इसमें मुकेश कुमार ने दूसरा तथा रोहन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के वरीय उपाध्यक्ष डा. एम आलम ने किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब तो यह सिद्ध हो चुका है कि शतरंज खेलने से मनुष्य के मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि होती है, जो शारीरिक स्वास्थ्य से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। अतः बच्चे सहित सभी मनुष्य को शतरंज खेलने का अभ्यास करना चाहिए। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने सूचित किया कि इस निःशुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता में इस्लामपुर सहित अपने शहर के कुल 45 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।

उपरोक्त 3 शीर्ष खिलाड़ियों के पश्चात क्रमशः आयुष कुमार, धान्वी कर्मकार, ऋत्विक मजूमदार, हार्दिक प्रकाश, ज्योती कुमारी, अंकुश बाईन (इस्लामपुर), अनिमेष कुमार, अथर्व राज, सार्थक आनंद, सोफिया परवीन, सुब्रत बाईन (इस्लामपुर), प्रतीक कुमार साहा, मो. अमानुल्लाह, विवान दे, रचित बियानी, आयुष आनंद, श्रृजॉय पाल, सार्थक कुमार अग्रवाल, निमित जैन, आरव राज, रौनक साहा, रूही कुमारी एवं अन्य ने जगह बनाई।

इस प्रतियोगिता के शीर्ष विजेताओं को चेस क्रॉप्स की ओर से पुरस्कार-स्वरूप नगद 1400/-रुपया प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर अभिभावक के रूप में इस्लामपुर के सुब्रतो बाईन, अपने जिले के देवयानी दे, प्रीति जैन, मनोरंजन कुमार, राजेश कुमार झा, बीएसएफ के राम विकास, बिहार पुलिस की रीता कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा