डुमरांव में दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिजनों को बैंक से मिला बीमा लाभ

 


बक्सर, 29 दिसंबर (हि.स.)। डुमरांव हरियाणा फार्म स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस - 4 के प्रांगण में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा एवं बिहार पुलिस सैलरी पैकेज के तहत दिवंगत पुलिसकर्मी बीमा लाभ योजना के तहत चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डुमरांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में किया गया। इसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक मोहम्मदी इमरान अंसारी ने तथा मंच संचालन शैलेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन बि.वि.स.पु.-4 के डीआईजी अजय कुमार पांडे ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय पटना के डीजीएम (डिफेंस बैंकिंग) दीपक कुमार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में क्षेत्रीय प्रबंधक गया संजय कुमार तिवारी एवं बिहार राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंजुम आरा शामिल थीं।

इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा डुमरांव शाखा के दो खाताधारक दिवंगत पुलिसकर्मी स्वर्गीय देवेंद्र पासवान के परिजन को दो करोड़ एवं स्वर्गीय कौशल किशोर प्रसाद के परिजनों को एक करोड़ 70 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई। दोनों पुलिसकर्मियों की मृत्यु दुर्घटना में हो गई थी।

वक्ताओं ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा एवं बिहार सरकार के बीच हुए एमओयू के तहत यह योजना लागू है, जिसमें बीमा प्रीमियम की राशि बैंक द्वारा वहन की जाती है। यह योजना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना, सामाजिक उत्तरदायित्व और संस्थागत प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा