कन्हैया का शव गांव पहुंचते ही परिजन में मचा कोहराम

 






बेगूसराय, 28 नवम्बर (हि.स.)। भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली निवासी स्व. गोपाल साह के पुत्र कन्हैया कुमार का शव मंगलवार को गांव पहुंचते ही परिजन में कोहराम मच गया है। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजन ने बताया कि कन्हैया 23 नवम्बर को मोटरसाइकिल से अपने घर मेहदौली से पिपरा की ओर जा रहा था।

इसी दौरान पिपरा-समसा पीडब्ल्यूडी पथ पर दहिया गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप गढ्ढे में उसे ग्रामीणों ने घायल हालत में देखा। परिजनों ने बताया कि दहिया गांव के ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दिया गया। हमलोग घटनास्थल पर पहुंच कर बेहोशी की हालत में कन्हैया को उठा कर बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों द्वारा पटना रेफर कर दिया।

पटना में इलाज के छठे दिन मंगलवार को सुबह में कन्हैया की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक कन्हैया का शव गांव आते ही परिजनों के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का कहना है कि कन्हैया हेलमेट पहने हुए था, फिर भी सर में गम्भीर चोट पाया गया। हाथ, पांव एवं जबरा भी टूटा था एवं सीने में भी गंभीर चोट पाया गया।

घटना से परिजन काफी डरे हुए हैं तथा कुछ कहने में असमर्थता व्यक्त किया। लेकिन ग्रामीणों को इस हादसा के पीछे गंभीर साजिश की आशंका है। ग्रामीणों का कहना है कि कन्हैया के पिता गोपाल साह को अज्ञात अपराधियों द्वारा बीते कई वर्षों पूर्व गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था, जिसका मौत इलाज के दौरान हो गई। अगर हादसा होता है तो इस तरह की छोटे नहीं आती है, पुलिस गहन अनुसंधान करे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा