नये साल के आगमन पर चाटी माई परिसर में 48 घंटे का रामनाम संकीर्त्तन हुआ शुरू,जुटेंगे लाखों श्रद्धालु
पूर्वी चंपारण,31दिसम्बर(हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर से सटे बंजरिया अंचल स्थित सिद्धपीठ चाटी माई मंदिर परिसर में हर साल की भांति इस साल भी 48 घंटे का श्रीराम संकीर्त्तन(अष्टयाम)शुरू हो गया। परंपरागत रूप से यहां हर पुराने वर्ष की समाप्ति एवं नववर्ष के आगमन पर 48 घंटे का रामनाम संकीर्त्तन (अष्टयाम) का आयोजन किया जाता है,जो 31 दिसबंर से शुरू होकर नया वर्ष के 2 जनवरी चलता है, साथ ही इस मौके पर भव्य मेले का भी आयोजन होता है, जिसमे जिले के विभिन्न हिस्सो के साथ मुजफ्फरपुर,बेतिया,सीतामढी व शिवहर जिला के साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी लाखो लोग यहां पहुंचते है।
ऐसी मान्यता है,कि नया साल पर चाटी माई का दर्शन करने से पूरे साल घर में शांति के साथ सुख और समृद्धि बनी रहती है।मेला को लेकर जिला प्रशासन ने चौक चौबंद व्यवस्था किया है।सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम के निर्देश पर मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दो दंडाधिकारी, 11 पुलिस पदाधिकारी व करीब 100 से ज्यादा महिला व पुरूष पुलिस बल व चौकीदार को तैनात किया गया है।इसके साथ ही चाटी माई मंदिर प्रबंधन के स्वंयसेवक भी सुरक्षा को लेकर तैनात रहेगे।
बंजरिया सीओ मणिकुमार वर्मा व बीडीओ सुनील कुमार गौड को दंडाधिकारी के रूप में तैनाती की गयी है।बंजरिया थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि चाटी माई मेला को लेकर महिला व पुरूष बल की तैनाती की गयी है।इसके साथ ही सादे लिबास में भी पुलिस बल मेला परिसर की निगाहबानी करेगे।मंदिर परिसर के साथ ही अन्य भीड़ भाड़ वाले जगहो पर सीसीटीवी कैमरे से भी असमाजिक तत्वो पर निगाह रखी जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा