बस स्टैंड के समीप ई-रिक्शा पलटने से वृद्ध महिला की मौत

 


किशनगंज,18अगस्त(हि.स.)। शहर के बस स्टैंड के समीप रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क में एक ई-रिक्शा पलटने से ई-रिक्शा पर सवार वृद्ध महिला की मौत हो गई।

मृतका राम सुंदरी देवी, उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। ई-रिक्शा में महिला दम्पति सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था। ई-रिक्शा खगड़ा जुलजुली से सवारी को लेकर स्टेशन जा रही थी। तभी बस स्टैंड के आगे टाउन हॉल के समीप अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गई। ई-रिक्शा पलटने के कारण चोट लगने के कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी मौत हो गईं। घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक महिला यूपी से अपने बहन के घर किशनगंज आयी थी। वापस यूपी जाने के लिए किशनगंज रेलवे स्टेशन जा रही थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है। लोजपा नेता बबला राव कुलकर्णी ने बताया कि बस स्टैंड से टाउन हॉल के बीच सड़क काफी जर्जर हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी