बस की चपेट में आने से एक की मौत,आक्रोशितों ने किया जमकर हंगामा
पूर्वी चंपारण,31अक्टूबर(हि.स.)। जिले के रक्सौल शहर के नहर चौक स्थित पुलिस नाका के समीप मंगलवार को बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से अनुबंधित एक सवारी बस की चपेट में आने से नोनियाडीह पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र ललन यादव की मौत हो गई। हालांकि दुर्घटना में बुरी तरह घायल ललन यादव को वहां मौजूद लोगों ने एसआरपी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर सुजीत कुमार ने जांच के दौरान मृतक पाया।
घटना की खबर सुनते ही सैकड़ो की संख्या में नोनियाडीह पंचायत के ग्रामीण एसआरपी हॉस्पिटल पहुच विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि अशोक गुप्ता ने बताया कि रक्सौल में ट्रॉफिक व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है। पुलिस प्रशासन की शह पर बड़े वाहनों को शहर में इंट्री दिया जा रहा है। जिस कारण अक्सर दुर्घटना हो रही है।
आक्रोशित लोगो ने बताया यह नाका के समीप हुई है,लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नही किया जिस कारण बस चालक व खलासी बस छोड़ फरार हो गया। अगर पुलिस चाहती तो बस चालक व खलासी हो पकड़ सकती थी। लोगो ने कहा कि मृतक ललन यादव गरीब परिवार का है वो रक्सौल में दैनिक मजदूरी करता है।उल्लेखनीय है,कि घटना के बाद शहंशाह कंपनी की सरकार से अनुबंधित बस नंबर बीआर 06 पीई-3049 नंबर की बस को छोड़ चालक और खलासी मौके से फरार हो गये। स्थानीय ग्रामीणों ने बस चालक की गिरफ्तारी व मुआवजा के लिए स्थानीय पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी किया गया।हालांकि एसआई राजेश कुमार ने ग्रामीणों को समझाने और उचित कानूनी कार्रवाई कर परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने के आश्वासन के बाद परिजन व ग्रामीण शांत हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/चंदा