हिट एंड रन को लेकर कानून में संशोधन के विरोध में सड़क जाम,भारत नेपाल मार्ग को किया अवरुद्ध

 






अररिया, 01 जनवरी (हि.स.)।नव वर्ष 2024 के पहले दिन फारबिसगंज सुभाष चौक पर ट्रक और बस के ड्राइवर और खलासियों ने सोमवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

सड़क जाम के कारण इस मार्ग से नेपाल जाने की मंशा पाले लोगों को काफी आघात लगा। बाद में सड़क जाम की स्थिति में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वालों ने अपना रास्ता बदलते हुए कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर होते हुए या फिर वापस एनएच-57 फोरलेन सड़क पकड़ कर नेपाल की ओर रुख किया।

दरअसल ट्रक चालकों और खलासी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सड़क हादसे होने पर सात लाख रुपये की जुर्माना और दस साल के सजा के प्रावधान को लेकर दिए गए बयान के विरोध में यह प्रदर्शन किया।जिसमे विभिन्न ट्रांसपोर्ट के ट्रक चालकों ने अपनी ट्रक को सुभाष चौक पर खड़ा कर प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार और नए प्रावधान के खिलाफ नारेबाजी की गई।

प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी करीम खान ने बताया कि दिल्ली से वह ट्रक लेकर आया है और लगातार दो दिनों तक ट्रक चलाकर फारबिसगंज पहुंचे। लेकिन ऐसे कानून या प्रावधान से गाड़ियों को चला पाना काफी मुश्किल है। वह क्या कोई भी ड्राइवर कभी नहीं चाहता है कि किसी तरह का कोई हादसा हो।लेकिन अगर ऐसा हो जाता है तो अपने जीवन काल में वे इतना रुपये नहीं कमा सकते हैं। हरियाणा के भिवानी के ट्रक चालक सरदार करतार सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी है। लेकिन प्रायः ऐसा देखा जाता है कि जब हादसे होते हैं तो गलती नहीं होने के बावजूद जबरन बड़ी गाड़ियों के चालक पर दोष जबरन मढ दिया जाता है। तोड़फोड़ और रंगदारी बड़ी गाड़ी के चालकों के साथ आम बात है।ऐसे में इस तरह के जुर्माना और सजा के नियम बनाया जाना,बिलकुल ही समझ से परे है।

फारबिसगंज से स्थानीय और दूरदराज क्षेत्र में यात्री वाहन चलाने वाले सुपर हमसफर ट्रेवल्स के मालिक मो असलम ने बताया कि उनकी कंपनी की करीब 70 से 75 बस प्रतिदिन चलती है। लेकिन अचानक ही बस के चालकों ने गाड़ी को खड़ा कर दिया गृह मंत्री अमित शाह के बयान को आधार बनाते हुए गाड़ी चलाने से मना कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द