खगड़िया में जमीन विवाद में चली गोली, एक ही परिवार के चार लोग घायल

 




पटना, 1 फरवरी (हि.स.)। बिहार के खगड़िया जिले में परबता थाना क्षेत्र अंतर्गत अगुवानी गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में हुई फायरिंग में एक ही परिवार के चार लोगों को गोली लगी है।

बताया जा रहा है कि पूर्व में जमीन विवाद को लेकर हुए केस को वापस लेने को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग की गई। गोली लगने से घायल हुए सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश