प्लस टू जानकी देवी जगन्नाथ प्रसाद सुंदरिया सदन का हुआ लोकार्पण

 


अररिया, 14 जनवरी(हि.स.)।

विद्या भारती लोक शिक्षा समिति से सम्बद्ध फारबिसगंज के कटहरा स्थित सुलोचना देवी डॉ डीएल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कटहरा में प्लस टू जानकी देवी जगन्नाथ प्रसाद सुंदरिया सदन का लोकार्पण बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार लोक शिक्षा समिति के अध्यक्ष राम प्रकाश प्रसाद ने किया। विशिष्ट अतिथि लोक शिक्षा समिति प्रदेश सचिव रामलाल सिंह मौजूद थे,जिन्होंने कहा कि यह विद्यालय बालिका विद्या मंदिर के लिए व्यवस्थित किया जा रहा है। विद्या भारती बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देता है, जो राष्ट्रीय शिक्षा दर्शन पर आधारित है और संस्कार युक्त, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कई विद्यालय संचालित करता है।

जिसमें छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल, शिक्षा के साथ-साथ योग और सांस्कृतिक मूल्यों पर भी बल देते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर