बीएसएफ के एडीजी (पूर्वी कमान) ने बीएसएफ उत्तरी बंगाल फ्रंटियर क्षेत्र का किया दौरा
किशनगंज,13जून(हि.स.)। बीएसएफ के एडीजी पूर्वी कमान कोलकाता फ्रंटियर मुख्यालय रवि गांधी गुरुवार को बीएसएफ उत्तर बंगाल के कदमतला पहुंचे। एडीजी (पूर्वी कमान) का उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आईजी सूर्यकांत शर्मा और बीएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। वे 13 जून से 16 जून तक बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं।
एडीजी रवि गांधी किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 132वीं बटालियन बीएसएफ के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के लिए रवाना हुए। उनके साथ बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आईजी भी रवाना हुए। एडीजी ने बीएसएफ 132वीं बटालियन के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के आसपास रहने वाली सीमावर्ती लोगों के साथ बातचीत की। साथ ही भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों के साथ भी बातचीत की और उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और सीमा पार बदमाशों की नापाक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चैबीसों घंटे सीमा पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा