समृद्ध समाज की पुनर्स्थापना अभियान का फारबिसगंज में हुआ उद्घाटन

 




अररिया, 26 नवंबर(हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत मूल्य आधारित सेवा द्वारा समृद्ध समाज की पुनर्स्थापना अभियान का शुभारंभ रविवार को हुआ। राजयोगिनी संतोष दीदी की शुभ प्रेरणा से मुंबई से आई अतिरिक्त राष्ट्रीय संयोजिका समाज सेवा प्रभाव वंदना दीदी, तारा दीदी, गिरीश भाई, वीरेंद्र भाई,एसडीपीओ खुशरू सिराज, चेयरमैन वीणा देवी, स्थानीय केंद्र की संचालिका बी.के रुक्मा दीदी के द्वारा दिया प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। मौके पर सभी अतिथियों का भव्य स्वागत, तिलक, माला, अंगवस्त्र, फूलों की वर्षा कर, शंख ध्वनि से ओम शांति भवन छुआपट्टी सेंटर में संचालिका एवं अन्य टीचर्स बहन एवं बीके भाई बहनों के द्वारा किया गया।

मौके पर वंदना दीदी ने कहा कि सदा हम सभी को उमंग उत्साह में रहना चाहिए और जितना दिल से सेवा करेंगे परमात्मा की मदद उतनी हमें मिलेगी किसी भी प्रकार की व्यर्थ बातों में समय न गंवाकर सदा सकारात्मक चिंतन के साथ स्वयं को आगे बढ़ाते रहें।मंच का सफल संचालन अध्यात्मिक तरीके से बीके डॉ अंकिता दीदी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के जरिए मनुष्यों को खुशनुमा जीवन जीने का तरीका खुशनुमा ढंग से बीके वीरेंद्र भाई जी एवं बीके गिरीश भाई जी ने आत्मसात कराया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुशरू सिराज ने कहा पुलिस की कार्यशैली काफी तनावपूर्ण होती है, लेकिन आज के कार्यक्रम के शब्दों ने उन्हें यह प्रेरणा प्रदान कर दी है कि पुलिसिंग जैसा कठिन कार्य भी मुस्कान के साथ सहजता पूर्वक संभव हो सकता है।मुख्य पार्षद वीणा देवी ने अपने अल्प संबोधन में कहा कि इस केंद्र की संचालिका रुक्मा दीदी एवं अन्य दीदियों से सदैव ऊर्जा प्राप्त होती रहती है। सेंटर के लिए उन्होंने हर समय अपनी सेवा देने का वादा दोहराया।

दूसरे सत्र में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज बंधुओं का जोरदार स्वागत फूल - माला, साल - दोशाल, एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चिकित्सा क्षेत्र से डॉ अजय कुमार सिंह डॉ मनोज निरंजन, डॉ सरबजीत निरंजन, डॉ यू.सी मंडल एवं डॉ सुमित केशरी, अध्यात्मिक क्षेत्र से डॉक्टर डी.एल दास, सामाजिक क्षेत्र से मांगीलाल गोलछा, अजातशत्रु अग्रवाल,मूलचंद गोलछा, मुनिलाल झावक, महावीर वैद, सुभाष अग्रवाल, ओम प्रकाश केशरी, पूनम पांड्या, राजू साह, निः शुल्क लावारिश अंत्येष्ठि कार्य के लिए संवेदना टीम के रमेश सिंह, पवन मिश्रा, शाहजंहा शाद, स्वच्छता एवं पर्यावरण अभियान से सदानंद मेहता, राजेश साह, एवं विनोद तिवारी, रेल सेवा से स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा को सम्मानित किया गाय।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा