नशामुक्त भारत बनाने के लिए ब्रह्माकुमारी की टीम पहुंची माउंट लिट्रा
बेगूसराय, 14 दिसम्बर (हि.स.)। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं समाजिक अधिकारिता मंत्रालय के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत आज माउंट लिट्रा स्कूल उलाव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी के सदस्यों ने नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया।
ब्रह्माकुमारी मुख्यालय से आए डॉ. राजीव धवन ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान एक ऐसी पहल है जो मानव को स्वस्थ, सक्षम और सामर्थ समाज की दिशा की ओर ले जाता है। क्योंकि आज के आधुनिक समय में नशा एक जटिल समस्या बन गई है। प्राचार्य शीतल देवा ने कहा कि नशा मुक्ति का अर्थ है व्यक्ति और समाज को नशीली पदार्थ और लतों से मुक्त कराना।
उन्होंने बिहार सरकार द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ब्रह्माकुमारी समाज के इस सहयोग के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। शीतल देवा ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी ही हमारे देश के भविष्य हैं। नशा जहां एक और मानव को तमाम भयावह बीमारियों से ग्रसित करती है। वहीं दूसरी ओर यह हमें आर्थिक ,शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर कर देती है।
हमें बचपन से ही अपने घरों में बच्चों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के के प्रति जागरूक करना चाहिए। विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने कहा कि भारत जैसे प्रगतिशील देश में लोगों की आय में सुधार के साथ-साथ नशीली पदार्थों के सेवन कर चलन भी प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जो व्यक्ति समाज देश और परिवार सभी के लिए घातक है। नशा मुक्ति के लिए सरकार, परिवार, समाज, शिक्षा संस्थान और युवा पीढ़ी को सकारात्मक दृष्टिकोण रखना होगा। /चंदा