समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका: नीतीश कुमार
-मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में लिया भाग
पटना, 13 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नालंदा जिला स्थित बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने खुली जीप में सवार होकर दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। उन्होंने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि आप सभी ने अच्छे ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। मुझे विश्वास है कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी, संवेदनशीलता और अनुशासन के साथ करेंगे।
इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को पुरस्कृत किया गया। अंकित कुमार को बेस्ट प्रोवेशनर ओवरऑल, रुपेश कुमार को बेस्ट प्रोवेशनर आउटडोर, अंकित कुमार को बेस्ट प्रोवेशनर इंडोर तथा मीना कुमारी को बेस्ट प्रोवेशनर परेड कमांडर के रूप में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को शपथ दिलाई गई। ध्वजवाहकों ने राष्ट्रीय ध्वज एवं अकादमी ध्वज के साथ परेड का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्द्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर की निदेशक श्रीमती आर. मलार विजी ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। दीक्षांत परेड से पूर्व मुख्यमंत्री ने अकादमी परिसर का जायजा भी लिया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार द्वारा अकादमी के विस्तार के लिए परिसर से सटे 22 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण की स्वीकृति दी गई है। इस भूमि पर नया प्रशासनिक भवन, परेड मैदान, अधिकारियों के लिए आवास एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि वे पूर्व में भी कई बार इस पुलिस अकादमी का भ्रमण कर चुके हैं और इसके विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है।
दरअसल, साल 2023 बैच के कुल 1218 पुलिस अवर निरीक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण पूरा हुआ है, जिनमें 436 महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही पहली बार नियुक्त तीन ट्रांसजेंडर पुलिस अवर निरीक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण उपरांत इन सभी पुलिस अवर निरीक्षकों को राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थापित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर वर्ष 2008 में बिहार पुलिस अकादमी का गठन किया गया था और इसके लिए राजगीर में 133 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई। अकादमी परिसर का उद्घाटन 3 दिसंबर 2018 को किया गया था। यहां भारतीय पुलिस सेवा, बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों तथा पुलिस अवर निरीक्षकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है।
अकादमी में प्रशासनिक भवन, प्रशिक्षण भवन, पुस्तकालय, क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, सीनियर एवं जूनियर पुलिस ऑफिसर मेस, अधिकारियों के आवास, स्वीमिंग पूल और परेड मैदान की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इसके अतिरिक्त 1100 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस भवन निर्माणाधीन है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। साथ ही अकादमी परिसर में 8.49 एकड़ भूमि पर 4000 सिपाहियों के लिए बैरक और कक्षा कक्षों का निर्माण भी किया जा रहा है।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी