बीपीएससी में सफल कल्याण पदाधिकारी पद पर नवचयनित प्रीति को किया गया सम्मानित

 


अररिया 05नवंबर(हि.स.)। अररिया के रामनगर पोठिया गांव में 67वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिला कल्याण पदाधिकारी पद पर चयनित प्रीति कुमारी का रविवार को सम्मानित किया गया।रामनगर पोठिया प्रीति कुमारी का ननिहाल है और उनका सम्मान निःशुल्क चलने वाला कोचिंग संस्थान फोरजीएस की और से आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

संस्थान के डायरेक्टर पंकज झा व सहयोगी शिक्षकों ने प्रीति कुमारी के साथ उनके माता उषा देवी, पिता मनोज झा,दादा विमल किशोर झा और नाना जगमोहन मिश्रा को भी सम्मानित किया।

संस्थान के डायरेक्टर पंकज कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि ये हम सभी के लिए गौरवान्वित होने का लम्हा है। प्रीति के कामयाबी का समाज में उदाहरण प्रस्तुत कर बच्चों को मोटिवेट किया जाएगा। संस्थान हमेशा से समाज में शिक्षा के प्रति उदारचित्त तथा कृत संकल्पित रहा है।प्रीति ने भी अपने वक्तव्य से सभी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।साथ ही प्रीति के पिताजी मनोज झा ने भी अपने वक्तव्य से सभी का उत्साहवर्धन किया।

शिक्षक सुशील सुमन द्वारा मंच संचालन किया गया। संस्थान के पंकज कुमार झा, विकास झा,गोपाल झा ,शंकर नाथ झा,ज्योतिष कुमार झा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र, बुके फोरजीएस वेव सिरिज बुक देकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा