सड़क दुर्घटना में जख्मी दोनों छात्र की इलाज के दौरान मौत
सहरसा,02 अप्रैल (हि.स.)। काॅलेज से लौट रहे दो छात्र बेलोरो से कुचल कर जख्मी हो गये थे।इलाज के दौरान मंगलवार को दोनों की मौत हो गई।घटना सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएचआई पर बैजनाथपुर पटेल चौक के पास गत सोमवार की है।
मृतकों में सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव निवासी चन्दकिशोर यादव के 20 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार और बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी संजय यादव के 21 वर्षीय पुत्र रियान राज है।दोनों सहरसा में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करते थे। सोमवार को दोनों बैजनाथपुर स्थित डीएल कालेज से अपना इंटर का प्रमाण पत्र लेकर वापस सहरसा आ रहा थे कि पटेल चौक पर पीछे से आ रही एक अनियंत्रित बेलोरो ने कुचल दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय बैजनाथपुर थाना पुलिस ने तत्काल दोनों को लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों एक जख्मी ने दम तोड़ दिया जबकि रियान राज की मौत पटना के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा