हत्या के मामले में जेल में बंद युवक की मौत
-हरसिद्धि थाना क्षेत्र का रहने वाला अभिषेक, 28 मई से मोतिहारी जेल में था बंद
पूर्वी चंपारण,08 जून(हि.स.)। मामी से प्यार करने में हत्यारा बने भांजे अभिषेक की जेल में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मामी के दूसरे प्रेमी संजीत की हत्या के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे जाने वाला अभिषेक मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद था। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात अचानक उसके पेट में दर्द हुआ तो आनन-फानन में जेल से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कैदी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
बीते 27 मई की अहले सुबह हरसिद्धि थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में धनौती नदी किनारे खेत से बोलेरो ड्राइवर संजीत कुमार का शव बरामद हुआ था। घटना के महज 12 घंटे के अंदर अरेराज एसडीपीओ ने हत्याकांड का खुलासा किया। जिसमे यह बात सामने आयी कि यह घटना एक महिला से अवैध संबंध का था,जिससे भांजा अभिषेक प्यार करता था। जिसके बाद मामी से दूसरा अवैध संबंध रखने वाले बोलेरो ड्राइवर संजीत की हत्या अभिषेक ने कर दी। इस मामले में अभिषेक को गिरफ्तार किया गया,जिसने पूछताछ में हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसका मामी से अवैध संबंध था और संजीत से भी यही बात मामा को बताकर हत्या की योजना बनाई और संजीत की हत्या कर दी।उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, दुपट्टा, मोबाइल आदि बरामद हुआ था।अभिषेक की मौत के बाद उसके परिजन ने सदर अस्पताल पहुंचकर जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है,कि उसके साथ जेल में मारपीट हुई थी, इसी वजह से उसकी मौत हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा