बोलेरो की टक्कर से बाइक चला रहे पति की मौत व पत्नी जख्मी

 


- शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दंपत्ति

पूर्वी चंपारण,22 अप्रैल(हि.स.)। जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में बाइक और बोलेरो कीटक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि हादसे में बाइक सवार पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसका इलाज चल रहा है। घटना चकिया-केसरिया मुख्य पथ पर राजपुर मोड़ के समीप की है। हादसे के बाद बोलेरो का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस गाड़ी जब्त कर ड्राइवर की पहचान करने का प्रयास कर रही है। मृतक की पहचान डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर गांव के रहने वाले नरेश पटेल के रुप में हुई है।

नरेश पटेल बाइक से अपनी पत्नी पशुपति देवी के साथ केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान एक बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे नरेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जख्मी महिला का मोतिहारी में इलाज चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा