राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवादा, 20 अगस्त (हि.स.)।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई बिहार प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद उर्फ सूरज यादव ने कहा है कि रक्तदान महादान है इस कारण पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया है वे मंगलवार को सदर अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी को कई उपलब्धियां के लिए याद किया जाता रहेगा जिसमें 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार, पंचायत और नगरीय निकाय को संवैधानिक दर्जा देने के अगुवा ,महिला आरक्षण ,अनुसूचित जाति जनजाति का निश्चित प्रतिनिधित्व, अत्याचार उन्मूलन कानून और रिश्वत के खिलाफ कड़ा कानून दिया ।नई शिक्षा नीति ,अग्नि मिसाइल का सफल परीक्षण ,सूचना कंप्यूटर क्रांति शामिल है।शांति के लिए बलिदान देने वाले महान नेता को उनकी जयंती पर शत शत नमन।
इस रक्तदान शिविर में सैकड़ो छात्र नेता उपस्थित रहे ।राहुल कृष्णा ,गौतम यादव ,बृजेश रॉय ,हिमांशु कुमार, गोलू ,विनय कुमार ,वीरू बाबू, राजू यादव, राहुल राय ,प्रिंस चौधरी, रोहित राज ,नवीन कुमार ,राहुल कुमार ,मौसम सिंह, रवि कृष्ण ,वीरेंद्र कुमार ,सगीर खान ,पवन मांझी ,आकाश कुमार ,दीपक सिन्हा सैकड़ो छात्र नेता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी