सदर अस्पताल में समाज कल्याण विभाग की ओर से किया गया कंबल का वितरण
Dec 8, 2023, 18:16 IST
अररिया, 08दिसंबर(हि.स.)। अचानक मौसम के बदले रुख के बाद बढ़ती ठंड के बीच डीएम इनायत खान के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग की ओर से सदर अस्पताल में शुक्रवार को कंबल का वितरण किया गया।समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक ने गरीब,बुजुर्गों और असहायों के बीच कंबल का वितरण किया।गुरुवार को बारिश के बाद चली पछुआ हवा के कारण मौसम सर्द हो गई है।जिसके मद्देनजर डीएम के आदेश पर यह वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री वस्त्र योजना के तहत वितरित कंबल को पकर गरीब बुजुग काफी खुश हुए।मौके पर समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा