जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
भागलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। ठंड से सबसे अधिक प्रभावित गरीब, असहाय, वृद्ध और विधवा महिलाएं हैं। ऐसे समय में जीवन जागृति सोसायटी द्वारा किए जा रहे राहत कार्य जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहे हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को जीरो माइल स्थित सच्चिदानंद कॉलोनी के सरस्वती मंदिर के समीप गरीब वृद्ध एवं विधवा महिलाओं के बीच लगभग 100 कंबलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के चेहरों पर राहत और संतोष साफ झलक रहा था। जीवन जागृति सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शीतलहर के इस दौर में जरूरतमंदों की मदद करना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। सोसायटी लगातार ऐसे इलाकों को चिन्हित कर रही है, जहां ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि जीवन जागृति सोसायटी केवल कंबल वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन रक्षा से जुड़ी विभिन्न जागरूकता अभियानों में भी अहम भूमिका निभा रही है। सड़क सुरक्षा, जल सुरक्षा, अग्निकांड से बचाव और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर समिति द्वारा लगातार जागरूकता रैली और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि आम लोग सुरक्षित और सतर्क रह सकें। आज के इस कार्यक्रम में जीवन जागृति समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार, पुनीत सालारपुरिया, संस्था के मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार, मृत्युंजय, अखिलेश, पुरंजय एवं आनंद कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर