भाजयुमो ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के निधन पर किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
अररिया, 15 मई(हि.स.)। फारबिसगंज में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से नगर अध्यक्ष किशुन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,जिसमे भाजयुमो के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।
मौके पर प्रवीण कुमार ने सुशील मोदी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुशील मोदी एक जागृत समाजिक कार्यकर्ता,कुशल राजनेता और सार्वजनिक जीवन मे सैद्धान्तिक निष्ठा और पारदर्शिता के आदर्श उदाहरण थे।हमेशा जनता और समाज की बेहतरी की चिंता में डूबे रहते थे। अभाविप हो या भाजपा एक कार्यकर्ता के नाते हमें भी समय समय पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त होने का सौभाग्य मिला। कहा कि उन्हें सदैव समाजिक मूल्यों के लिए संघर्ष और विकास तथा जनसेवा के लिए समर्पित रहने वाले नेता के रूप में याद किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा