भाजपा युवा मोर्चा ने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत किया रक्तदान

 




कटिहार, 19 सितंबर (हि.स.)। कटिहार में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरुवार को सेवा पखवाड़ा के अवसर पर सदर अस्पताल में ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष गौरव पासवान ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से 25 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे अस्पताल में रक्त की कमी दूर होगी और जरूरतमंद मरीजों को रक्त मिल सकेगा। फिलहाल रक्तदान कार्यक्रम जारी है और कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

मौके पर मौजूद पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा ने कहा कि रक्तदान महादान है, और हमें इसके लिए नियमित रूप से प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल चौधरी ने भी रक्तदान के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम रक्तदान जैसे नेक काम में भाग लें। उन्होंने कहा कहा कि हमें अपने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि वे समाज की सेवा में योगदान कर सकें।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, चंद्रभूषण ठाकुर, गोविंद अधिकारी, लखी महतो, सौरव मालाकार, रीना झा, सोनू सिन्हा, और सौरव यादव सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। रक्तदान कार्यक्रम अभी भी जारी है, और कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य समाज की सेवा करना और रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों को बढ़ावा देना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह