राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचेंगे नितिन नबीन, भव्य स्वागत की तैयारी

 


पटना, 23 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन आज पहली बार पटना पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर बिहार प्रदेश भाजपा की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। राजधानी के विभिन्न स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं, वहीं रोड शो के पूरे मार्ग को पार्टी के झंडों से सजाया गया है।

नितिन नबीन पटना हवाई अड्डा से मिलर हाई स्कूल मैदान तक भव्य रोड शो करेंगे। इसके बाद मिलर हाई स्कूल के मैदान में अभिनंदन सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, नितिन नबीन दोपहर 1 बजे राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके उपरांत 1:50 बजे वे बेली रोड स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 2:05 बजे आयकर गोलंबर पहुंचकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देंगे। इसके बाद 2:15 बजे वे मिलर हाई स्कूल मैदान पहुंचेंगे, जहां अभिनंदन सभा आयोजित की गई है।

कार्यक्रम के अगले चरण में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शाम 4 बजे राजभवन जाकर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करेंगे। वहीं शाम 7:30 बजे प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

पार्टी नेताओं के अनुसार, नितिन नबीन के इस दौरे को संगठनात्मक दृष्टि से अहम माना जा रहा है और इसे लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त