भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने NDA की शानदार जीत पर जश्न मनाया
Nov 23, 2024, 18:04 IST
फारबिसगंज/अररिया , 23 नवंबर (हि.स.)। आज महाराष्ट्र में एनडीए की शानदार जीत बिहार में चारों विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत और उत्तर प्रदेश में एनडीए की जीत पर अररिया जिला एनडीए के कार्यकर्ताओं ने अररिया के चांदनी चौक पर एकत्रित होकर के जश्न मनाया।
इस मौके पर उपस्थित अररिया जिला के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, अररिया जिला परिषद के अध्यक्ष जद यू नेता आफताब अजीम, अररिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार झा, भारतीय जनता पार्टी के अररिया जिला के अध्यक्ष आदित्य नारायण झा सहित बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद होकर पटाखा छोड़ा एक दूसरे को मिठाई खिला के खुशी का इजहार किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar