सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहीं हैं रोहिणी आचार्य: कुंतल कृष्ण

 


पटना/ छपरा , 05 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे पक्ष और विपक्ष में वार और पलटवार का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। सारण में राजद नेत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य के रोड शो के दौरान तैनात सुरक्षा कर्मियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

एक बयान जारी कर कुंतल कृष्ण ने कथित रूप से राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों को रोहिणी आचार्य की सुरक्षा में तैनात कर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

कुंतल कृष्ण ने कथित रूप से आरोप लगाया है कि रोहिणी आचार्य के द्वारा जनसंपर्क अभियान के दौरान अपनी माताजी के सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से सुरक्षा ली जा रही है जो कि चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है।

उन्होंने कहा कि लालू यादव की तानाशाही व्यवस्था और जंगलराज की सोच उनके परिवार के हर सदस्य में है। रोहिणी आचार्य अपने सारे आदर्शों को सिंगापुर में ही छोड़ आई हैं।

उन्होंने चुनाव आयोग से चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने को लेकर संज्ञान लेने और कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द /चंदा