भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ रानीगंज में किया जनसंपर्क

 






अररिया, 11फरवरी(हि.स.)। भाजपा की ओर से इन दिनों कार्यकर्ताओं के लिए गांव चलो अभियान चलाया गया है जिसके तहत प्रतिदिन भाजपा कार्यकर्ता अलग अलग गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लाभुकों से बातचीत करते हैं और उनसे फीडबैक लेते हैं।इसी कड़ी में रविवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी शिवनारायण महतो ने कार्यकर्ताओं के साथ जिले के रानीगंज में जनसंपर्क किया।

रानीगंज के ऋषिदेव टोला,मेघु टोला सहित नगर इलाके में भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश प्रभारी ने जनसंपर्क करते हुए लाभुकों से मुलाकात की।क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का दर्शन करने के साथ चुने हुए जनप्रतिनिधि,पूर्व के जनप्रतिनिधि एवं गांव के प्रमुख लोगों से भेंटकर फीडबैक लिया गा। बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर बूथ सशक्तिकरण की समीक्षा भी की गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने महिला मोर्चा जिला महामंत्री ज्योति भगत,अररिया नगर अध्यक्ष संजय अकेला,शक्ति केंद्र प्रमुख सतीश राय के साथ अररिया विधानसभा में जनसंपर्क किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा