विधायकों का दल घूम घूमकर भाजपा प्रत्याशी के लिए कर रहे हैं वोट की अपील
अररिया, 04 मई(हि.स.)। अररिया में सीमांचल सहित दूसरे विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गांव गांव घूम घूमकर भाजपा प्रत्याशी के लिए आमजनों से वोट की अपील कर रहे हैं।इसी कड़ी में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के जनसंपर्क कार्यालय में पूर्व डिप्टी सीएम एवं कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद,पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका,भागलपुर के बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र और स्थानीय विधायक विद्यासगर केशरी ने शनिवार को संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर अररिया में भाजपा का कमल के खिलने का दावा किया।चारों विधायक ने मोदीजी की गारंटी के तहत पूरे देश में मोदी लहर चलने और चार सौ पार के सपने के साकार होने की बात कही।
मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने दर्जनों गांवों में जाकर आम मतदाताओं से मुलाकात किया।जिसके आधार पर मोदीजी की गारंटी पर आम मतदाताओं को भरोसा है।विकासवाद को लेकर छोटे छोटे विवादों और जातीय आधार से ऊपर उठकर अररिया में भाजपा प्रत्याशी के जीत का दावा किया।
उन्होंने बीएलओ के द्वारा मतदाता पर्ची वितरण में गड़बड़ी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने की बात करते हुए कहा कि अधिकारियों से उन्होंने आग्रह किया कि समय पर मतदाताओं को मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दिया जाय।जिससे उसे भटकना न पड़े।
बिहपुर के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि इस बार का चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई है।उन्होंने लालू प्रसाद के पुत्र और नेता प्रतिपक्ष की ओर से चुनावी सभा में किए जाने वाले घोषणा पर तंज कसे हुए कहा कि जो खुद 22 या 23 सीट पर चुनाव लड़ रहे ,वह सरकार कैसे बनाएंगे।मोदीजी के विकसित भारत 2047 को संकल्पना को पूरा करने के लिए मतदाताओं के दृढसंकल्पित है।
मौके पर पूर्णिया सदर के विधायक विजय खेमका ने कहा कि चारों ओर मोदीजी की गारंटी चल रही है।आम लोग लालू प्रसाद के समय के जंगलराज वाले कार्यकाल को भुगत चुके हैं और लोगों ने मन बना रखा है कि इस बार देश में चार सौ पार के आंकड़ा को छू लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा