भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने किया मतदान

 




अररिया, 07 मई(हि.स.)। अररिया में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है।आम हो या खास घरों से बाहर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग सुबह से ही लाईन में लग कर रहे हैं।इसी कड़ी में अररिया के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने कृषि उत्पादन बाजार समिति के मतदान केन्द्र संख्या 181 पर मतदान किया।

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने कतार में खड़े होकर मतदान किया और कहा कि लोकतंत्र में मतदान हमारा अधिकार है।भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने मतदान केंद्र पर सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी भी ली।उन्होंने राष्ट्र निर्माण को लेकर अधिक से अधिक संख्या में जिले के मतदाताओं से वोट करने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा