पश्चिम चंपारण से भाजपा उम्मीदवार डॉ संजय जायसवाल ने किया नामांकन

 




-हैट्रिक लगाने के बाद चौथी बार मैदान में उतरे

- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा के साथ चिराग पासवान भी रहे मौजूद

पूर्वी चंपारण,30 अप्रैल(हि.स.)। पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ संजय जायसवाल ने मंगलवार को नामांकन किया।

संजय जायसवाल चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के समक्ष नामांकन किया। नामांकन के दौरान उनके साथ में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और जदयू के तमाम नेता भी मौजूद रहे।

नामांकन के पूर्व बेतिया काली धाम मंदिर से रोड शो निकाला गया। इस दौरान समर्थकों की काफी भीड़ रही। रोड शो के दौरान रथनुमा गाड़ी पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, डॉक्टर संजय जायसवाल लोगों का अभिवादन करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान लोगो ने हर चौक चौराहे पर रोड शो का स्वागत कर फूलों की बारिश की।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द