तेलंगाना के सीएम रेवंत अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा विरोध प्रदर्शन, बेनकाब करेंगे कांग्रेस का चेहरा : भाजपा
बेगूसराय, 08 दिसम्बर (हि.स.)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा बिहार के कुछ जातियों के डीएनए पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बेगूसराय में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। समाहरणालय के उत्तरी द्वार कैंटीन चौक पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि बिहार के कुछ जातियों के डीएनए के सवाल पर अभद्र टिप्पणियां तेलंगाना के नवनियुक्त मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है। तेलंगाना का मुख्यमंत्री खुद दोगला नेता है। उन्होंने जिस प्रकार से बिहारियों को गाली देना का काम किया, उससे ऐसा स्पष्ट है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है। इससे पूरे बिहार ही नहीं, बल्कि सभ्य समाज की आकांक्षा रखने वाले हर व्यक्ति की भावना को ठेस पहुंचा है।
सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि जब बिहार में भाजपा के गठबंधन की सरकार बनी थी, तब से बिहार की गिनती अव्वल दर्जे में था। तेलंगाना के नवनियुक्त दोगला मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बिहार के लोगों को गाली दिया है, कांग्रेस की यही प्रवृत्ति है। कांग्रेस की धारणा है देश को बांटना, रेवंत रेड्डी एवं एक और सांसद ने सदन में कहा है कि भाजपा जो तीन हिन्दी राज्यों में चुनाव जीती, वह गोमूत्र का प्रदेश है।
उन्होंने कहा कि जो दक्षिण और उत्तर राज्यों खंडित करना चाहते हैं, इन सभी चेहरों सहित कांग्रेस को भाजपा बेनकाब करेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब तय करना है कि वह आईएनडीआईए गठबंधन की गाली सुनकर रहेंगे या गठबंधन से नाता तोड़ेंगे। मौके पर जिला प्रभारी शशि कुमार, कृष्ण मोहन पप्पू, कुंदन भारती, मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुमित सन्नी एवं राकेश पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द