पीएम के मन की बात समग्र विकास का प्रतिबिंब : प्रवीण कुमार

 










अररिया, 30 जून(हि.स.)। मन की बात के जरिए प्रधानमंत्री का संवाद भारत के समग्र विकास का प्रतिबिंब व शासन में जन भागीदारी के अभिव्यक्ति को दर्शाता है। उक्त बातें भाजयुमो नेता व विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने कही।

भाजयुमो नगर अध्यक्ष किशन शर्मा की अगुवाई में प्रधानमंत्री मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल की पहली मन की बात कार्यक्रम के 111वें कड़ी के दौरान बूथ संख्या 151 पर कही।विधानसभा प्रभारी कुमार ने पीएम के संबोधन की खास बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव, हूल दिवस, भगवान जगरनाथ रथयात्रा, अमरनाथ यात्रा, कुवैत रेडियो के हिंदी शो लोकल प्रोडक्टस तथा पर्यावरण एवं योग दिवस की चर्चा करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु बीते दिनों शुरू किये गए एक विशेष अभियान एक पेड़ माँ के नाम पर प्रकाश डाला।वही अमर शहीद सिद्धों कान्हो के साहस व पराक्रम से जुडे हूल दिवस की ऐतिहासिक बातों की चर्चा की।

मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष किशन शर्मा,मंडल प्रभारी विपुल सिंह, आदित्य शर्मा,प्रमोद साह,गौरी शंकर शर्मा, जितेंद्र साह, मोनू रजक,अजित कुमार, शंकर कुमार, फूलो मण्डल, मुन्ना चौधरी आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा