नशीला कफ सिरप के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण, 27 दिसंबर (हि.स.)।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार छतौनी थाना अंतर्गत जयसवाल होटल के पास प्रतिबंधित कफ सिरप के तस्कर कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उक्त तस्कर बाइक से कफ सिरप के खेप की तस्करी कर रहा था , जिसकी सूचना पुलिस को मिली और उसे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार तस्कर अर्जुन कुमार उम्र 26 वर्ष पिता रामबालक शाह नायक टोला थाना हरपुर रक्सौल का निवासी बताया गया है । वह मोटरसाइकिल पर तीन कार्टून में 360 पीस कफ सिरप सहित दूसरा नशीला सिरप लेकर जा रहा था। जिसमें कोडीन फॉस्फेट और ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड सिरप शामिल है ।पुलिस उक्त तस्कर के बैकवर्ड व फारवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है। इसके साथ ही उक्त धंधेबाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में कुछ अन्य लोगों को भी चिन्हित किया गया है जिसके आधार पर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार