बाइक दुर्घटना में दो चचेरे भाई की मौत

 


पूर्वी चंपारण,21नवंबर(हि.स.)।पहाड़पुर थाने के खैरवा चौक के पास बाइक दुर्घटना में बाइक सवार दो भाई की मौत मंगलवार को हो गई है। सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत से पूरे गाव में मातम का माहौल है।परिजन में चीख - पुकार मची हुई है।मृतकों में पहाडपुर के टिकुलिया गाव के रविंद्र ठाकुर का 14 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार एवं रामेश्वर ठाकुर का 17 वर्षीय पुत्र आशु कुमार है।

दोनो भाई परिजन से छिपाकर बाइक लेकर पकड़िया बाजार के लिए निकल गए जहा वापसी के दौरान खैरवा चौक के समीप उनकी बाइक असंतुलित होकर पलट गई। इस घटना में दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए,जिनका इलाज के दौरान छतौनी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों के पिता सगे भाई हैं। इधर इस घटना के बाद परिजनों के बीच चीखपुकार मच गई।छतौनी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा